रायपुर

स्वच्छता पर पेंटिंग, निबंध, भाषण स्पर्धा विद्यार्थी हुए सम्मानित
08-Feb-2023 7:34 PM
 स्वच्छता पर पेंटिंग, निबंध, भाषण स्पर्धा विद्यार्थी हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 फरवरी। राजधानी को राष्ट्रीय स्वच्छता रेंकिंग में 2023 में श्रेष्ठ स्थान दिलवाने के संकल्प को लेकर सभी 10 जोनों द्वारा जोन स्तर पर जोन कमिश्नर के नेतृत्व में शासकीय शालाओं के प्राचार्या, शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छता विषय पर आधारित पेंटिंग, निबंध, भाषण स्पर्धा स्कूलों में रखी गई। इस क्रम में विगत दिनों जोन 8 के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में शासकीय हाईस्कूल हीरापुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत गुरुजनो एवं विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने निबंध, पेंटिंग, भाषण स्पर्धा रखी गयी।

 जिसमें विद्यार्थियों ने पेंटिंग, निबंध, भाषण के माध्यम से स्वच्छता को लेकर सुन्दर तरीके से सकारात्मक सन्देश दिये. निगम जोन 8 स्वच्छ भारत मिशन शाखा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों एवं प्राचार्य सहित शिक्षक - शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र देकर जोन 8 के स्वच्छ भारत मिशन शाखा के नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता पीडी धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू द्वारा सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट