रायपुर

विवाह के लिए 250 युवक, युवतियों ने दिया अपना परिचय
04-Feb-2023 2:55 PM
विवाह के लिए 250 युवक, युवतियों ने दिया अपना परिचय

रायपुर, 4 फरवरी।  वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद ने शनिवार को श्री दूधाधारी सत्संग भवन, मठपारा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन  आयोजित किया गया। इसमें विवाह योग्य लगभग 250, युवक, युवतियां शामिल हुई। परिषद के
अध्यक्ष अरविंद ओझा एवं संयोजक नितिन कुमार झा ने बताया कि  25 जनवरी तक प्राप्त प्रविष्टियों को स्मारिका मिलन-2023 में प्रकाशित किया गया । उसके  पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों का पूर्व में प्राप्त प्रविष्टियों के साथ मंच से वाचन किया गया। और मंच में आकर युवक-युवती, पालकों ने बॉयोडाटा प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट