रायपुर

ब्याज पर रुपये देने वाले ने किया किसानों के साथ धोखाधड़ी
31-Jan-2023 6:13 PM
ब्याज पर रुपये देने वाले ने किया किसानों के साथ धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। महासमुन्द जिला के ग्राम चरौदा निवासी खोजेन्द्र गिरी पर ब्याज पर रूपए देकर किसानों की जमीन हड़पने आरोप लगा है। अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही और पीड़ित किसानों गुलाब चन्द्राकर, फुलेश्वरी निषाद, चन्दन सिंह यादव, हेमेन्द्र साहू नरेश निराला, डिगेश चन्द्राकर ने पत्रकारों चर्चा में बताया कि खोजेन्द्र गिरी किसानों को ब्याज में रुपये देकर उनके जमीन की कागजात को अपने पास बंधक रख कर  कागजात पर दस्तखत करवा कर धोखाधड़ी करता रहा। जिसकी जानकारी किसानों को मंडी में धान बेचने पंजीयन कराने पर उनके जमीन का रकबा व खसरा नम्बर नहीं था। खोजेन्द्र गिरी गोस्वामी के मृत्यु के बाद उनके पुत्रों खोवेन्द्र उर्फ राजन गिरी, संजय गिरी, डिकेश गिरी, के नाम पर सीधे नामांतरण किया जा रहा है। ब्याज का रूपए देने के बाद भी किसानों को उनके बंधक रखें जमीन का कागजात वापस नहीं जा रहा है।


अन्य पोस्ट