रायपुर

100 की संख्या को 47 सेकेंड में जोड़ा, एस कुनाल का एशिया बुक में नाम दर्ज
31-Jan-2023 6:12 PM
100 की संख्या को 47 सेकेंड में जोड़ा, एस कुनाल का एशिया बुक में नाम दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। राजधानी के एस कुनाल ने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। रविवार को मायाराम सुरजन स्मृति हाल में हुए एक टैलेंट शो में एस कुनाल राव ने 100 संख्या से 100 संख्या को मात्र 47 सेकण्ड में जोड़ा व 70 संख्या को 70 संख्या से मात्र 30 सेकण्ड में जोडक़र एशिया बुक में अपना नाम दर्ज कराया। मेन्टर कृष्ण कुमार गुप्ता ने यह उपाधि दी।

एस कुनाल राव ब्रेनिश अबेकस क्लासेस डीडीयू का छत्र है। जो 3 वर्षों से अबेकस पद्धति को सीख रहा है। उसकी मदद से उसने 100 संख्या से 100 संख्या को मात्र 47 सेंकण्ड में जोडक़र व 70 संख्या को 70 संख्या से मात्र 30 सेकण्ड में नया रिकार्ड बनाया। संस्था के प्रबंधक अमित माहेश्वरी व श्रीमती रितु माहेश्वरी एवं उनके माता पिता एस कृष्णा राव व प्रीती राव ने एस कुनाल राव को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपने नाम दर्ज करने की बधाई दी।


अन्य पोस्ट