रायपुर
निगम के 6 ड्राइवर और हेल्पर की सेवाएं समाप्त
28-Jan-2023 3:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 जनवरी। रायपुर नगर निगम के द्वारा आम नागरिकों के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग - अलग लेने के अभियान के तहत आज कचरा लेने में लापरवाही करने पर आज 3 ड्राइवरों और 3 हेल्परों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। वहीं कचरा अलग - अलग नहीं देने वालों पर भी जुर्माना वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गई है। निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर ड्राइवर अश्वनी कुमार पुराणिक, जितेंद्र बघेल और हिमांशु उइके तथा हेल्पर टिकेश्वर, भोलाराम यादव तथा राजेश मार्कण्डे को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। ये लोग आम नागरिकों के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग - अलग लेने के कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे थे। सभी दस जोनों के 754 नागरिकों से गीला और सूखा कचरा अलग अलग नहीं देने पर 107500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


