रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। कल गणतंत्र दिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह तिरंगा फहराएंगे। छत्तीसगढ़ के किसी नेता, संभवत: राष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्थान पर पहली बार किसी राज्य के नेता को यह अवसर दिया गया है। आमतौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यालय में झंडा फहराते हैं। लेकिन, जेपी नड्डा अपने द्वितीय पुत्र के विवाह समारोह के चलते उदयपुर में हैं। नड्डा ने 5 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन रखा है। पार्टी ने रमन सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपी है। रमन पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। वे आज शाम नियमित विमान से दिल्ली जा रहे हैं।
ऐसे ही काम मिलता रहे - बघेल
इसे लेकर जगदलपुर रवाना होने के समय हेलीपैड पर मीडिया को भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिह को पहली बार कोई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो भी इसलिए कि पार्टी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा दिल्ली से बाहर हैं। डॉ सिंह को मेरी शुभकामनाएं हैं, ऐसे ही काम मिलता रहे।


