रायपुर

सूने मकान से जेवरात, नकदी की चोरी
24-Jan-2023 4:51 PM
सूने मकान से जेवरात, नकदी की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 24 जनवरी। पुरानी बस्ती इलाके में सुने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखा नकदी और जेवर चूरा ले गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 3 प्रोफेसर कालोनी निवासी विलाश बागड़े ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 से 21 जनवरी के बीच उसके परिवार के लोग किसी कार्यक्रम से घर से  बाहर गए हुए थे। इसी बीच मौका देख कोई अज्ञात चोर सुने मकान का ताला तोडक़र कमरे के अंदर आलमारी में रखे जेवर और 3हजार  रूपए नकदी को चोरी कर ले गया। 21 की सुबह जब परिवार के लोग घर पर आए तो देखा की मकान में गेट में लगा ताला नहीं था। अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। और आलमारी में रखे जेवर  और नकदी नहीं थे। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। विलाश बागड़े मकान में चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर धारा 457,380 का अपराध पंजीबद्ध किया। चोरी की घटना के बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।

घर के बाहर से बाईक चोरी

ललित सोनकेवरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सलोनी पलारी बलौदाबाजार में रहता है। जो 22 दिसंबर को रायपुर के मांढर बस्ती में  अपने रिस्तेदार के यहां गया हुआ था। जहां पर शाम को उसके अपनी बाईक सीजी 22 डब्लू 0351 को घर के बाहर खड़ी किया हुआ था। और रिस्तेदार के घर के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह घर के बाहर निकला तो देखा कि बाई वहां नहीं था। जिसे रात में कोई अज्ञात चोर चूरा कर ले गया। आसपास के लोगों से बाईक के बारे में पूछने पर कुछ पता नहीं चला। चोरी का शक होने पर ललित ने थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट