रायपुर
रायपुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सचिव माशिमं मुलाकात की। इसमें बोर्ड परीक्षा कार्य के मानदेय में वृद्धि के लिए पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री राजीव वर्मा, गोवर्धन झा ,सी एस देवांगन, अनुपम बारीक शामिल थे। उल्लेखनीय है कल ही संघ की साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया था।
इससे पहले बीते अप्रैल में छ.ग. व्याख्याता संघ के सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी। मंडल द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं परीक्षा के कक्ष पर्यवेक्षक के मानदेय 40/- रूपये बढ़ाकर 90/- रूपये एवं उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए परिश्रमिक रूपये 9 /- रू. से बढ़ाकर 12/- रूपये देने की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह की गई थी।
संघ के दिनांक 06.02.2020 के पत्र के अनुक्रम में मण्डल द्वारा कक्ष पर्यवेक्षक के मानदेय 40/- से 90/- रूपये करने हेतु उपसमिति दिनांक 07.03.2020 को गठित की गई थी जिसमें परीक्षण करने पर 100त्न मानदेय वृद्धि करने पर (केन्द्राध्यक्ष, सहा. केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, लिपिक, मृत्य, सुरक्षा गार्ड) 6.26.01.000/- रूपये, मानदेय 50त्न वृद्धि करने पर 3.15.08.400/- रूपये एवं 25त्न वृद्धि करने 1,60,77,000/- रुपये व्यय भार आने की संभावना बताई गई थी। जिसमें आयवृद्धि नहीं करने की दशा में परीक्षा संचालन मानदेय में वृद्धि होने पर मण्डल के वित्तीय संतुलन पर प्रभाव प?ेगा।;


