रायपुर
रायपुर, 23जनवरी। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी कार्यसमिति गठित करते हुए क्षेत्र, जाति और बड़े नेताओं को साधने विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की है। इसमें 167 कार्यसमिति सदस्य और 61 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें रिभुराज अग्रवाल को कार्यसमिति और आदित्य मूंदड़ा को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।
इंद्रावती भवन सुविधा समिति की बैठक 25 को
रायपुर,23जनवरी। राज्य संचालनालय इंद्रावती भवन में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर गठित समिति की 25 तारीख को बैठक बुलाई गई है।
नोडल अधिकारी सी आर प्रसन्ना की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भवन की साफ सफाई, अस्पताल, जिम्नेजियम और झूला घर खोलने को लेकर पूर्व में हुए फैसले की प्रगति पर चर्चा होगी। बैठक में संचालक महिला बाल विकास, सीईओ नारडा, भी आमंत्रित हैं।



