रायपुर

रामनगर में हत्या, आरोपी रात में गिरफ्तार, एसआई लाइन अटैच
23-Jan-2023 4:24 PM
रामनगर में हत्या, आरोपी रात में गिरफ्तार, एसआई लाइन अटैच

रायपुर, 23 जनवरी। राजधानी के रामनगर इलाके में रविवार दोपहर  हत्या  करने वाले युवक जयराम ध्रुव को पुलिस ने रात गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में एस एस पी प्रशांत अग्रवाल ने रामनगर चौकी प्रभारी एस आई गुरविंदर सिंह संधू को लाइन अटैच कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक गुढय़िारी  ओवर ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पीछे दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।गोकुल नगर में रहने वाले जयराम ध्रुव ने रामनगर निवासी धनेश्वर प्रसाद पाल की हत्या कर फरार हो गया । इस पर आरोपी के विरुद्ध थाना गुढय़िारी में धारा 302 भादवी 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर जयराम की तलाश शुरू कर दी।  उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना के चंद घंटों के भीतर ही जयराम ध्रुव  को गिरफ्तार किया गया द्य पूछताछ में आरोपी ने पुरानी बातों को लेकर धनेश्वर प्रसाद पाल की  हत्या करना स्वीकारा।उसके पास से हमले में इस्तेमाल  चाकू बरामद की गई ।

बताया जा रहा है मृतक पेेशे से ठेकेदार था। वह कबीर चौक गुढिय़ारी में इसी सिलसिले में मजदूर लेने आया था और युवकों से बहस हुई जिसमें जयराम ने चाकू से हमला कर दिया।  बीते एक सप्ताह के भीतर यह शहर में चौथी हत्या है।
 


अन्य पोस्ट