रायपुर

निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन, हजारों जुटे
23-Jan-2023 4:19 PM
निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन, हजारों जुटे

जीवन साथी चुनने उमड़े युवा, आदर्श विवाह भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी। 
रविवार को पं. दीनदयाल आडोटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में 21वां राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 5 हजार से अधिक समाजजन शामिल हुए। जीवन साथी चुनने युवाओं में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर एक आदर्श विवाह और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी हुआ। अतिथियों के हाथों सामाजिक वैवाहिक पत्रिका 'मिलन मंजूषा'  का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष व संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, गणेश केंवट संपादक निषाद टाईम्स, बिरगांव ननि सभापति कृपा राम निषाद, मनोहर लाल निषाद, बालाराम निषाद जिला अध्यक्ष- निषाद समाज, रोहित निषाद, सी.ए.,ईश्वर, किशोर नाविक ,राजीव (गोलू कॅवर्त) पत्रकार कसडोल उपस्थित रहे।

संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा पर बल दिया।  कुंवर सिंह निषाद ने समाज की एकता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को मुश्किलों का डटकर सामना करने का आह्वान किया। अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज निषाद समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। युवाओं को समाज को आगे ले जाने सामने आने का आह्वान किया।
 छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि निषाद समाज, महानगर, जिला संगठन रायपुर एवं प्रदेश संगठन तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी भव्य एवं गरिमामय वातावरण में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का 21 वाँ राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, रविवार को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक आयोजित किया गया। राज्य से बड़ी संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियाँ भाग लेकर अपने जीवन साथी का चुनाव किया व कई रिश्ते तय हुए एवं एक आदर्श विवाह भी हुआ। इसके अलावा मेधावी छात्रों एम्स व नीट में चयनित समाज के बच्चों का सम्मान भी किया गया। राज्य के जिले और क्षेत्रीय पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी रंगारंग प्रस्तुति दी।

निषाद समाज रायपुर महानगर की सक्रिय सदस्य मीना निषाद ने बताया कि यह कार्यक्रम जीवन साथी चुनने का बेहतर माध्यम है। युवक- युवती जागरूक हो रहे हैं और योग्य जीवन साथी चुन रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर भी बल दिया जा रहा है। कार्यक्रम में इस वर्ष जिले की महिला पदधिकारियों की भी विशेष उपस्थिति रही। उनका मंच पर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में समस्त समाज सेवी, प्रदेश कार्यकारिणी, छ.ग. निषाद समाज, समस्त पदाधिकारी व हजारों समाजजन शामिल हुए। संचालन  मीना निषाद और महानगर कोषाध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पुनारद निषाद ने किया।

 


अन्य पोस्ट