रायपुर

गोलबाजार और तिल्दा के थानेदार बदले गए
22-Jan-2023 5:34 PM
गोलबाजार और तिल्दा के थानेदार बदले गए

रायपुर, 22 जनवरी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दो थाने, दो चौकी के प्रभारी बदलते हुए आधा दर्जन एसआई के तबादले किए हैं। इनमें गोलबाजार थाना के प्रभारी सुदर्शन धु्रव को तिल्दा नेवरा, योगेश कश्यप को सिविल लाइंस से गोलबाजार, विनोद कश्यप को टिकरापारा से प्रभारी रामनगर चौकी, कोमल भूषण पटेल को सिविल लाइन से प्रभारी सिलयारी चौकी, कमलनारायण शर्मा को सिलयारी से सिविल लाइन, गुरूविंदर सिंग संधू को रामनगर से टिकरापारा थाना भेजा गया है। इनमें संधू के खिलाफ शिकायतें थीं और थानेदार स्वयं इनके काम से असंतुष्ट थे। 

इसी तरह से दो डीएसपी संतोष जैन को बस्तर और मोहसिन खान को धमतरी के लिए भी रिलीव कर दिया है।


अन्य पोस्ट