रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के दोनों आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार कर लिए गए हैंब्लैक राईस विदेश एक्सपोर्ट करने का झांसा दिया था।
दोनों आरोपियों का दिल्ली के महावीर नगर में वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड नाम से आफिस स्थित है। दोनो मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी, जो वर्तमान में दिल्ली में रहते थे। इन लोगों ने राहुल बोरकर से कुल 27 लाख 48,559/- रूपए की ठगी की थी । इनके पास से 2 मोबाईल फोन तथा अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आजाद चौक पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर वेस्ट वार्ड नं 17 चरौदा भिलाई निवासी राहुल बोरकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह स्वयं ट्रेवल्स का व्यवसाय करता है साथ ही अपने भाई की कम्पनी शुद्धि इंटरप्राईजेस बिलासपुर जिसका इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का व्यवसाय है उसमें भी निवेश करता है। राहुल को वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड भारतीय एक्सपोर्टर नई दिल्ली वेस्ट के डायरेक्टर आदर्श एवं कुलदीप जोशी तथा मैनेजर कनिष्क ने इंटरनेट के माध्यम से सम्पर्क कर युक्रेन के विदेशी खरीददार ङ्कढ्ढहृष्टढ्ढष्टस् रुरुक्क द्वारा ब्लैक राईस की मांग होने की बात कहते हुए 250 मीट्रिक टन ब्लैक राईस एक्सपोर्ट कराने हेतु औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये अपने कम्पनी के खाते में प्रार्थी तथा उसके भाई ने थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत समता कॉलोनी स्थित आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के अपने खाते से कुल 27,48,559/- रूपये स्थानांतरण किए थे। पैसे प्राप्त हो जाने के बाद विदेशी खरीददार द्वारा ब्लैक राईस की मांग नहीं करने एवं पूरा पैसा प्रोसेस में खर्च होने की बात कहकर वापस न करते हुए ठगी की है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने राहुल द्वारा जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये थे उन बैंक खातों का जानकारी लेकर अन्य तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों को दिल्ली के महावीर नगर में लोकेट किया ।पुलिस की 06 सदस्यीय टीम को दिल्ली जाकर आदर्श शर्मा एवं कुलदीप जोशी निवासी उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया।
टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपी द्वारा घटना के संबंध में क?ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वयं को कनिष्क कम्पनी का मैनेजर बता ठगी को स्वीकार किया ।


