रायपुर
ला विस्टा के रहवासियों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
22-Jan-2023 5:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। ला- विस्टा रेसीडेंट सोसायटी के सदस्यों ने रविवार को सायकल चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसमें 5 साल से लेकर 80 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। सायकल रैली सुबह 8 बजे से धरमपुरा तक सायकल से आना और जाना था।लगभग 15 किमी तक सायकल यात्रा पूरी कर पर्यावरण बचाने का संदेश लोगों को दिया।
सोसायटी के संरक्षक कीर्ति व्यास ने बताया कि शहर की एक मात्र ऐसी सोसायटी है जहां समय समय पर पर्यावरण बचाने दिवाली में सीमित फटाके जलाने का संदेश, सभी उम्र के सदस्यों का खेल के प्रति झुकाव , प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन कर संस्कृति बचाने का संदेश और आपस में भाईचारा की एक मिसाल क़ायम की है।
उसी कड़ी में आज बच्चों, महिलाओं और युवाओं, और वरिष्ठ सदस्यों ने सायकल यात्रा में हिस्सा लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



