रायपुर

शैलजा ने बैरन बाजार में एमएमयू से हो रहे इलाज और सफाई अभियान देखा
21-Jan-2023 7:34 PM
शैलजा ने बैरन बाजार में एमएमयू से हो रहे इलाज और सफाई अभियान देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। निगम के जोन क्रमांक 4 के वार्ड 57 के तहत आने वाले बैरन बाजार क्षेत्र में सामुदायिक भवन के समीप एमएमयू में नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कुमारी शैलजा को बताया गया कि  15 एमएमयू के माध्यम से रायपुर निगम की स्लम बस्तियों में संचालन कर  लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयां दी जाती हैं। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कुमारी शेलजा ने वहां  पहुंची महिलाओं एवं लोगों से चर्चा की।महिलाओं ने पूर्व  बताया कि एमएमयू में 56 तरह की जाँच  नि:शुल्क और  दवाइयां भी समान रूप से दी जाती हैं। शैलजा ने सराहा।इसी तरह से उन्होंने गीला एवं सूखा कचरा पृथक - पृथक करके निगम सफाई मित्र को देने लोगों के मध्य जाकर जनजागरण अभियान को भी सराहा। . इस दौरान प्रमुख रूप से उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गाँधी,

,कन्हैया अग्रवाल, मोहम्मद फहीम, पूर्व पार्षद रियाज अहमद, पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास, हसन खान, पिन्नी भाई, मोहम्मद आसिफ, सैयद सेफुल्लाह शाह,  बालेश्वर सोना,  शाहिद खान, मोहम्मद सिद्दीक, रेहान खान दिलीप चौहान, निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल,  जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता  लोकेश चंद्रवंशी भी  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट