रायपुर
माकपा नेता वृंदा करात नारायणपुर दौरे पर
21-Jan-2023 4:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जनवरी। नारायणपुर धर्मांतरण हिंसा की गूंज दिल्ली तक होने लगी है। पूर्व में मसीही समाज के वरिष्ठ धर्मगुरु मौके पर जाकर हालात का जायजा लेकर गए थे।और अब माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य पूर्व महासचिव वृंदा करात छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वृंदा शुक्रवार को सुबह दिल्ली से आकर सीधे नारायणपुर रवाना हो गई। आज वह एक जनवरी को धर्मांतरण को लेकर हुई हिंसा से प्रभावितों से मुलाकात कर चर्चा करेंगी। उनके साथ माकपा नेता राजेश पराते, धर्मराज महापात्र, बालसिंह भी गए हैं। वृंदा रविवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के बाद दिल्ली लौट जाएंगी। वृंदा के द्वारा दिए गए इनपुट को वाममोर्चा के सांसद ,बजट सत्र में उठाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


