रायपुर

मैच से पहले नाई की दुकान में भी ब्लैक होती रही टिकिट, 6 गुना दाम
21-Jan-2023 4:16 PM
मैच से पहले नाई की दुकान में भी ब्लैक होती रही टिकिट, 6 गुना दाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी।
भारत-  न्यूजीलैण्ड के बीच शनिवार सुबह मैच शुरू होने से पहले भी शहर से लेकर स्टेडियम तक  टिकिटों की कालाबाजारी
खुलेआम होने लगी।  ब्लैक करने वाले नाई की दुकान पर खड़े होकर आनलाइन टिकिट ट्रांसफर करते रहे। ये लोग 500 की टिकिट छ: गुना 3000 में  बेच रहे थे। कुछ लोग स्टेडियम के आसपास भी खड़े होकर आनलाइन टिकिट बेचते नजऱ आए। इससे पहले बीते दो दिनों में 9 युवकों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर 66 टिकिट जब्त किया है।

सिविल लाईन क्षेत्र के कटोरा तालाब के पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकडक़र  25  टिकट और शुक्रवार को  टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका के पास रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़ 19 टिकट जप्त कर चारों व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि इस मैच के टिकिट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने कल रात तेलीबांधा के एक स्टार होटल में रेड कर टिकिट बेच रहे गिरोह को पकडऩे का प्रयास किया था लेकिन पुलिस आने से पहले वे भाग निकले।

गिरफ्तार युवकों में     राहुल वारयानी  उम्र 27 और आकाश वारयानी पिता प्रकाश वारयानी उम्र 25 साल निवासी कुरूद गांधी चौक , तनमय जैन पिता सुभाष जैन उम्र 22 साल निवासी पचपेड़ी नाका सुधर्म जैन विहार टिकरापारा ,अमनदीप सिंह पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 26 साल निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर शामिल हैं। इधर पुरानी बस्ती में रहने वाले और पांच युवकों को गंज इलाके में टिकिट ब्लैक करते गिरफ्तार किया और तीन दर्जन टिकिट जब्त किया। इनमें रोहित कुमार झा उम्र 21 साल निवासी महामाया मंदिर के पीछे,अब्दुल सलाम पिता असलम उम्र 22 साल निवासी भाठागांव ,आदित्य श्रीवास्तव उम्र 23 साल निवासी फेस 02 रावतपुरा कालोनी,अशोक दुबे उम्र 33 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी,अभिषेक सिंहउम्र 22 साल निवासी महामाईपारा  सभीपुरानी बस्ती निवासी।

डीजीपी को शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं, वे शहर में नहीं हैं
दूसरी ओर परसदा रायपुर निवासी खेल प्रेमी बजरंगी वर्मा ने डीजीपी को लिखे अपने पत्र में छत्तीसगढ़ में खेले जा रहे पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर लोगों में उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि क्कड्ड4ह्लद्व के जरिए टिकटों की बिक्री की जा रही है, लेकिन न के बराबर लोगों को टिकट मिल रही है, और वेबसाइट क्रैश हो जा रहा है। बजरंगी वर्मा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच करने कहा है लेकिन शिकायत के 12 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जबकि डीजीपी क्राइम समीक्षा बैठकों में एसपी, थानेदारों से कहते रहे हैं कि बड़ी घटना होने से पहले शिकायत पर ही कार्रवाई कर दें। यहां बता दें कि डीजीपी अशोक जुनेजा स्वयं शहर में नहीं हैं वे दिल्ली, पीएम कांफ्रेंस में गए हुए हैं।


अन्य पोस्ट