रायपुर

मैच देखने निकल पड़ा है शहर, बच्चे युवतियों में उत्साह, हाथों में तिरंगा, पोस्टर भी
21-Jan-2023 4:11 PM
मैच देखने निकल पड़ा है शहर, बच्चे युवतियों में उत्साह, हाथों में तिरंगा, पोस्टर भी

रायपुर, 21 जनवरी।  एक बजे टॉस और डेढ़ बजे से अपने स्टार खिलाडिय़ों को अपने शहर के स्टेडियम में लाइव खेलते देखने रायपुरियंस नवा रायपुर के लिए घर से निकलने लगे हैं।  तेलीबांधा चौक पर खड़े होकर देखें तो पूरा शहर एक ही ओर जाता नजऱ आ रहा है। स्टेडियम की क्षमता 49 हजार (सीएससीएस की जानकारी अनुसार) है। कार, बाइक यहां तक की आटो, सिटी बसों में भी लोगों का रेला जा रहा है। इनमें सबसे अधिक बच्चे,युवा युवतियां हैं। कोई हाथों में तिरंगा लिए है तो कोई, अपने स्टार खिलाडिय़ों के नंबर की टी शर्ट, पोस्टर, मुखौटे, स्नैक्स लेकर चल पड़ा है। जो नहीं जा रहा उसके लिए आज रायपुर शहर भीड़भाड़ से खुला खुला नजर आएगा। जो लोग मैच देखने जा रहे हैं उनकी वापसी अब रविवार सुबह दो, तीन बजे ही होगी। लौटते समय उन्हें जगह जगह जाम से जूझना पड़ेगा। वो भला हो कल रविवार की छुट्टी है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
 


अन्य पोस्ट