रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ में 32 जिलों में अध्यक्ष,सचिव के पदों की घोषणा की गई। जिलों की घोषणा के बाद प्रत्येक जिले में व प्रांतीय नेतृत्व पूरे प्रदेश में धुआंधार जनसंपर्क अभियान शुरू हो चुका हैं।
रायपुर जिला के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदन सिंह एवं सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि रायपुर राजधानी के रायपुर दक्षिण विधानसभा की पहली बैठक खोखोपारा स्थित पंकज गार्डन में हुई। इस बैठक में केजरीवाल के रीति नीति के बारे में उपस्थित नागरिकों को अवगत कराया गया। बैठक पश्चात जुलूस के रूप में पुरानी बस्ती स्थित ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। आज की बैठक में विशेष रूप से नरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र पवार, धीरज ताम्रकार, एसके कुशवाहा,एकांत अग्रवाल, मनीष सारथी, महेश उपाध्याय, शुभम तिवारी, रमेश साहू, रघुराज सिंह, मनीष झा, विनोद शर्मा, शैलेश झा, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। केजरीवाल जी के वृद्धावस्था पेंशन प्रति वृद्ध 15 सौ रुपए से प्रभावित होकर अनेक बुजुर्गों ने पंकज उद्यान में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आज 20 जनवरी को अभनपुर में अभनपुर विधानसभा की बैठक दोपहर 3 बजे से होगी।
प्रांतीय नेतृत्व संजीव झा प्रदेश प्रभारी, कोमल हुपेंडीं, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तम जायसवाल, शिवनारायण द्विवेदी, दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, सूरज उपाध्याय आदि ने कवर्धा, राजनांदगांव, एवं बेमेतरा जिले में धुआंधार जनसंपर्क कर वर्ष 2023 चुनाव वर्ष को संघर्ष वर्ष मानकर, छत्तीसगढ़ की जनता को ऋण मुक्त व केजरीवाल जी की नीतियों के तहत निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए जनसंपर्क जारी रखा है। आज 20 जनवरी दोपहर 3 बजे प्रदेश अध्यक्ष नंदन सिंह की अध्यक्षता में अभनपुर विधानसभा की बैठक आयोजित किया गया है। संध्या 6:00 बजे पश्चिम विधानसभा की बैठक अध्यक्ष के निज निवास में होगी।


