रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी। स्टाइपेंड में वृद्धि समेत तीन अन्य मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। अंबेडकर, डीकेएस जिला अस्पतालों के इंटर्न डाक्टर, मेकाहारा में घरने पर बैठे हुए हैं। अबतक शासन की ओर से कोई भी प्रतिनिधि चर्चा पहल नहीं की। वहीं आज भी सीनियर डॉक्टर्स ने ओपीडी, आईपीडी में इलाज का मोर्चा सम्हाले हुए है। सीनियर डौक्टर होने की वजह से भीड़ बढऩे लगी है। कल विभाग की ओर से एक बयान में कहा कि पहले हड़ताल का प्रभाव नहीं पड़ा सीनियर डॉक्टरों ने ओपीडी का संचाालन किया। इससे 1251 मरीजों का उपचार हुआ। मेजर ओटी में 12 बड़े आपरेशन हुए। आंको सर्जरी में एक मेजर ऑपरेशन, 4 सामान्य प्रोसिजर किए गए। 5 नार्मल 9 सिजेरियन आपरेशन से बच्चों ने जन्म लिया।
वहीं हड़ताल पर बैठे जूनियरों डॉक्टर के हाथों में सरकार विरोधी पोस्टर-बैनर थे। इनमें चार गुनी हुई मंहगाई इंक्रीमेंट फिर भी नहीं लगाई। डॉक्टर्स के साथ न्याय करे,4वर्षो से कोई इंक्रीमेंट नहीं,शौक नहीं मजबूरी है। जैसे नारे लिखे हुए थे। इस बीच डीन और डॉयरेक्टर ने सभी कंसलटेंट डॉक्टर्स की छूट्टियां रद्द कर दी है। इनकी हड़ताल को आईएमए ने भी समर्थन दिया है। अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, स्वास्थ्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर डीन को महीनेभर पहले से हड़ताल टालने का आगह करते रहे हैं।


