रायपुर

मैसेज बाक्स खोला,बुजूर्ग के खाते से 4.34 लाख पार
19-Jan-2023 5:06 PM
मैसेज बाक्स खोला,बुजूर्ग के खाते से 4.34 लाख पार

रायपुर, 19 जनवरी। खमतराई इलाके में एक बुजूर्ग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। आरोपी अज्ञात ने नेटबैंकिंग के नाम पर उसके खाते से 4 लाख 34 हजार रूपए धोखे से निकाल लिए। मामला दर्ज।

जितेंद्र सिंह 74 साल सिंह परिसर भनपुरी निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जनवरी को रात 9 बजे अपने मोबाइल पर नेट बैकिंग का एप सर्च कर रहा था। इसी दौरान एप डाउनलोड करने पर किसी अज्ञात नम्बर से उसके फोन पर एक एसएमएस आया। मैसेज को ओपन करने के बाद जितेंद्र सिंह के बैंक खाता से आरोपी ने 4 लाख 34 हजार रूपए धोखे से निकाल लिए। धोखाधड़ी का शिकार होने पर सिंह ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर 420 का अपराध दर्ज किया। इस मामले में पूछताछ कर  मैसेज और लिंक के जरीए अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट