रायपुर
आक्सीजोन के पास जमन ईरानी गैंग ने की चाकूबाजी
19-Jan-2023 4:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। कुछ दिनों के अंतराल के बाद राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदातें होने लगी है। पिछले तीन दिनों में चाकूबाजी की तीन घटनाएं हुईं हैं और इनमें दो लोगों की मौत हुई। इस बीच कल रात सिविल लाइन इलाके में ऑक्सीजोन के पास जमन ईरानी और उसके साथियों ने चाकूबाजी की। सिविल लाइन थाना इलाके का मामला है। पुलिस के मुताबिक जमन, ईरानी, उसके तीन अन्य साथियों कृष्ण कुमार,मो. इस्माईल और संदीप ने गुढिय़ारी निवासी इंद्रपाल सिंह क्षत्रिय 21 वर्ष को चाकू मारकर जान लेने की कोशिश की। इसके चारों फरार हो गए और इंद्रपाल का इलाज चल रहा है। इस घटना का कारण अज्ञात है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


