रायपुर

वर्षों बाद पुलिस का सुबह-सुबह धरपकड़ अभियान, 160 अंदर
19-Jan-2023 4:08 PM
वर्षों बाद पुलिस का सुबह-सुबह धरपकड़ अभियान, 160 अंदर

नामचीन हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया, दिलीप मिश्रा, मेहंदी हसन और मुस्कान रात्रे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
राजधानी  में हुए गैंगवार में दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आई ।शहर के कई इलाकों में पुलिस की सुबह से सरप्राईज दबिश।
कई पुराने फरार हिस्ट्रीशीटर,निगरानी बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।  सुबह 5 बजे क्राईम ब्रांच, और स्थानीय थानों के साथ हुई छापेमारी में पुलिस ने तडक़े सुबह 160 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया। जो नहीं मिले परिजनों से कहा गया है कि 11 बजे तक थाने पहुंच जाए।  पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, आज़ाद चौक, विधानसभा, उरला सहित कोतवाली के सब डिवीजन थानों में ये कार्रवाई की गई।इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक-चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की। हर थाने का स्टाफ और अफसर सडक़ पर उतरे। निगरानी बदमाशों की सूची अफसरों के हाथ में थी। घरों में छापे में मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया।

साथ ही कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया। छापेमार कार्रवाई में 2 एएसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है। जानकारों का कहना है कि एक लंबे अर्से बाद पुलिस की ऐसी कार्रवाई देखी गई। 20-22 वर्षों में ऐसा अभियान देखने को नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आज के इस अभियान में वास्तविक हिस्ट्रीशीटर पकड़े गए हैं। जो अब तक पुलिस पहुंचने से पहले फरार होते रहे हैं। आज गिरफ्तार लोगों में दिलीप मिश्रा, मुकेश बनिया,, मेहंदी हसन, लेडी डॉन मुस्कान रात्रे समेत कई नामचीन गुंडे-बदमाश शामिल हैं।

छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में कुल 60 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट  की कार्यवाही, थाना तेलीबांधा में 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही, थाना गुढिय़ारी में 1 महिला आरोपी से 3 किलो ग्राम गांजा, थाना डी.डी.नगर में 4 आरोपियों से 6 किलो गांजा, 2 कार, थाना टिकरापारा में 2 आरोपी (1 महिला सहित) से 3 किलोग्राम गांजा, थाना कबीर नगर में 3 आरोपी/1 अपचारी से लगभग 7 किलोग्राम गांजा तथा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड में गांजा की तस्करी करते 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से लगभग 15 किलोग्राम गांजा।


अन्य पोस्ट