रायपुर
रायपुर, 18 जनवरी। नवा रायपुर प्रभावितों के लिए पुनर्वास को लेकर आज मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने बड़ा फैसला लिया है। समिति के सदस्य कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया इस बैठक में अधिकारियों के साथ मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि नवा रायपुर से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को उनकी बसाहट और बाड़ी का पट्टा दिया जाएगा। उप समिति ने आम सहमति से यह फैसला किया और इस पर कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव लाने अफसरों को निर्देश दिया।
पीएससी प्रीलिम्स 12 को
रायपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी को सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी। बात करें छत्तीसगढ़ में होने वाली सीजीपीएससी की तो 12 फरवरी को परीक्षा होगी। 20 दिसंबर को आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। इसके लिए प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


