रायपुर

पॉश समता कालोनी में हुक्का बार, खुलेआम गांजा पिला रहे थे पुलिस की दबिश, संचालक फरार
18-Jan-2023 5:15 PM
पॉश समता कालोनी में हुक्का बार, खुलेआम गांजा पिला रहे थे पुलिस की दबिश, संचालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी।
शहर के समता कॉलोनी में हुक्काबार पर पुलिस ने छापा । एक मकान किराए पर लेकर हुक्का बारसंचालित हो रहा था। समता कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर से लगे गार्डन के पास का यह मकान  मुकेश गुप्ता का बताया गया है। 

जहांगांजा समेत हुक्का पॉट जब्त किया गया। पुलिस को आते देख हुक्का बार संचालक फरार हो गया। पुलिस ने बार में काम करने वाले अभिषेक होतवानी, देव धनवानी, और राशि अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही 10 हुक्का पॉट, 7 सिगड़ी, 11 कोल बाक्स, 28 चिमनी, तीन छन्नी, 4 चिमटा, 5 चिलम पाइप, 11 स्टील कटोरी, 3 फाइल पेपर, 9 डिब्बे वाइटरोज, पान, ब्लूबेरी, रसना फ्लेवर, तीन डिब्ब स्प्रिंग वाटर, 35 नोजल इन सबकी कीमत 1.30 लाख जब्त किया। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेहास्पद बताई गई है। जिस समय पुलिस टीम पहुंची वहां कुछ बड़े लोगों के भी नाम थे। जिनका पुलिस ने खुलासा नहीं किया। इनमें गुढिय़ारी के एक बड़े जमीन कारोबारी उनके दो-तीन साथी कुछ नाबालिग बच्चे शामिल हैं। 

यहां बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के कड़े निर्देशों के बावजूद थाने के एक किलोमीटर के दायरे में  हुक्का बार चल रहा था। 

 


अन्य पोस्ट