रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। शनिवार को होने वाले डेनाईट वन-डे मैच के लिए भारत-न्यूजीलैंड की टीमें गुरूवार को रायपुर पहुंचेगी। दोनों टीमें परसदा स्टेडियम के करीब ही रिजार्ट में ठहरेगी। इधर टिकिट बुकिंग के अंतिम मौके का फायदा उठाने रायपुरवासी सुबह से पेटीएम की साइट पर जमे हुए है।
सीएससीएस के सूत्रों के अनुसार भारत- न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गुरूवार को चार्टेड प्लेन से दोपहर 2 बजे पहुंच रहे है। उनके लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसमें छ: सौे से अधिक अफसर,जवान,नामजद तैनात किए गए है। दोनों टीमें स्टेडियम से लगे रिजार्ट में ठहरेंगे। वे शुक्रवार को सुबह-सुबह प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जायेंगे। इधर मैच के लिए सीएससीएस अंतिम तैयारियों में जुटा है। तैयारियों की निगरानी के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारी रायपुर पहुंच गए है। मुख्य मैच पिच को तैयार करने बीसीसीआई के न्यूट्रल अंपायर श्री चौहान धर्मशाला (हिमाचल)से पहुंच गए है। इसी तरह से टीवी ब्रॉडकास्टिंग टीम भी पहुंच कर अपनी तैयारी कर रही है। स्टेडियम के भीतर की सुरक्षा, हुड़दंगियों से निपटने बीसीसीआई के पांच सौ बाउंसर भी पहुंच रहे हैं।
इधर टिकिट पाने के अंतिम अवसर के लिए रायपुर, प्रदेशवासी बुधवार सुबह से पेटीएम की साइट पर डटे हुए हैं। आयोजकों ने आज बुकिंग के लिए 12 हजार टिकट जारी करने का फैसला किया। बुकिंग शाम 4 बजे से ऑनलाइन शुरू होते ही वेबसाइट क्रैक हो गई। इसके बाद से बुकिंग ठप्प हो गया। आज स्टेडियम के पांच खाली गैलरियों के लिए टिकटें ओपन की गई थी। अब तक करीब 36 हजार से अधिक टिकट बुक हो गयी है।
राहुल और श्रेयस नहीं खेलेंगे रायपुर में
आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु हो गई। पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है दूसरा मैच 21 को रायपुर में होगा। मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल विवाह की वजह से और श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्चष्टष्टढ्ढ ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रेयस को पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर रखा गया है। अब रिहैब के लिए श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक ।


