रायपुर

भक्त गुहा निषाद जयंती पर निकाली शोभायात्रा
17-Jan-2023 9:59 PM
भक्त गुहा निषाद जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। प्रदेश समेत रायपुर में कई जगह सोमवार को रामभक्त गुहा निषाद जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई।

रायपुरा महादेवघाट स्थित निषाद समाज के रामजानकी मंदिर में सर्वप्रथम भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

निषाद समाज रायपुर जिलाध्यक्ष बालाराम निषाद के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम  शुरू हुआ। मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर वापस परिसर में पहुंच कर समापन हुआ। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। फुंडहर में भी भक्त गुहा निषाद जयंती धूमधाम से मनाई गई।

निषाद समाज रायपुर  कोषाध्यक्ष भैयाराम निषाद, त्रिलोचन निषाद, अशोक निषाद, रामेश्वर निषाद समेत निषाद समाज रायपुर महानगर की सदस्य मीना निषाद , मनीषा निषाद, मालती निषाद, चंपा निषाद, रूखमणी निषाद, प्रभा निषाद, शीला निषाद, मीना निषाद, लक्ष्मी निषाद, जयश्री कैवर्त, लता निषाद, हेमलता, उषा निषाद समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट