रायपुर

धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे श्रीराम कथा शुरू
17-Jan-2023 5:59 PM
धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे श्रीराम कथा शुरू

विरोध के भी स्वर, नंद कुमार बघेल ने कहा-पाखंड फैलाने छत्तीसगढ़ में स्वागत है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा मंगलवार दोपहर 1 बजे से शुरू हो गई। जो 21जनवरी तक चलेगी। इससे पहले सोमवार को हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से कलश  निकाली गई। यह काली मंदिर से कथास्थल तक निकाली। वहीं पंडित शास्त्री के  आगमन पर विधायक विकास उपाध्याय,आयोजक समिति के ओमप्रकाश मिश्रा,बसंत  अग्रवाल ने भव्य स्वागत किया।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से तुलना की जा रही है। लोग सहसा कह उठे कि प्रदीप मिश्रा महराज से कम ही है। इसके पीछे पंडित शास्त्री के चमत्कार को लेकर उठे विवाद को कारण बताया जा रहा है।

पंडित शास्त्री नागपुर में कथा बांचकर रायपुर आए है। नागपुर में चमत्कारों को साबित करने  की चुनौती और दबाव की चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है।  इस वजह से पंडित शास्त्री ने समय से पहले नागपुर का कार्यक्रम पूरा कर लिया। रायपुर में भी लोग चौकन्ने हैं। और शास्त्री जी के चमत्कार को वैज्ञानिक चुनौती दी जाए या नहीं अपने चमत्कारों को लेकर पंडित शास्त्री यहां भी 20-21 तारीख को सुबह 9 बजे से दिव्य दरबार लगाले वाले हैं। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के रायपुर अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्रा का कहना है कि प्रवचन, कथा सुनना अच्छी बात है। लेकिन उसके नाम पर अंधविश्वास फैलाना उचित नहीं है। इसी तरह से सीएम के  पिता नंदकुमार बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि अंधविश्वास पाखंड फैलाने  छत्तीसगढ़ महतारी के पैसे को इक्ठ्ठा कर छूं मंतर हो जाने के लिए आपका छत्तीसगढ़ की धरती पर बहुत-बहुत स्वागत वंदन अभिनंदन है। पिता के  इस दृष्टिकोण के बाद अब देखना होगा कि सीएम बघेल, कथा सुनने जाते हैं। या नहीं आयोजकों ने सीएम बघेल को आमंत्रित किया है।


अन्य पोस्ट