रायपुर

मिशनरियों पर बरसे धीरेन्द्र शास्त्री
17-Jan-2023 5:58 PM
मिशनरियों पर बरसे धीरेन्द्र शास्त्री

रायपुर, 17 जनवरी। कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने  अपने कथा के माध्यम मिशनरियों पर जमकर बरसे कहा कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, राम कृष्ण की जन्म भूमि है। जहां यं हिन्दू को हिन्दू से लड़ाने का काम कर रहे है। हिन्दूओं को डरा घमका कर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। वे जरूर राक्षसों के वंशज होंगे। धर्म कर्म और कथा पर उगंलियां उठा कर  अपने आप को श्रेष्ठ समझाने वाले ये भूल जाते  हैं कि वो भी कभी हिन्दू थे, जो अपना धर्म भूल कर मूल से भटक गए हैं।  उन्होंने कहा कि भगवा पर उंगली उठाने वाले अगर प्रमाण जाजना चाहते हैं तो बागेश्वर धाम जहां लगता है। वहां लगेगी जिस किसी को सत्य जानना है वो दरबार में आ कर देख सकले हैं। ये कोई तंत्रमंत्र नहीं बल्कि हनुमान जी की कृपा है। जो होता है उनकी कृपा से होता है।


अन्य पोस्ट