रायपुर

एक करोड़ श्रीविष्णु सहस्त्रनाम जाप को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट
17-Jan-2023 5:55 PM
एक करोड़ श्रीविष्णु सहस्त्रनाम जाप को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक परिसर में 1.19 करोड़ श्रीविष्णु नाम परायणम  (जाप) का रिकॉर्ड बनाने के लिए आंध्रा ब्राह्मण समाज और पी. अरूणा को   सर्टिफिकेट और अपने  रिकॉर्ड बुक में नाम में दर्ज किया।

एशिया हेड मनीष विश्नोई ने   आज सुबह  रायपुर आकर पेरी अरुणा, उनकी टीम और इस कार्य में सहयोग करने  आंध्र ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ रायपुर को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया ।

विश्नोई ने कहा कि  ऐसा बहुत होता है की लोग रिकॉर्ड दर्ज कराने हेतु बहुत से एंट्री भेजते है लेकिन उनमें से 70त्न को रिजेक्ट कर दिया जाता है और ऐसा पहली बार हुआ है की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने यह तय किया की किसी  धार्मिक कार्य को रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए । इसके लिए उन्होंने  श्रीमती अरुणा  से पूरी जानकारी ली। तब तय किया गया।


अन्य पोस्ट