रायपुर

गुरुवार से मरीजों की मुसीबत बढ़ेगी, जूडो हड़ताल पर
17-Jan-2023 5:54 PM
गुरुवार से मरीजों की मुसीबत बढ़ेगी, जूडो हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। पिछले सप्ताह  व्हाइट कोट सेरेमनी में मरीजों का इलाज सर्वोपरि का शपथ लेने वाले राज्य के सभी जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्न, बांडेड डॉक्टर्स तथा मेडिकल छात्रों ने गुरुवार से बेमुद्दत कार्य बहिष्कार आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने मंगलवार को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। हालांकि वे पिछले कई महीनों से राज्यपाल, सीएस, स्वास्थ्य मंत्री, सचिव, संचालक से मिलकर हड़ताल टालने मांगे पूरी करने की गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके शासन नजरअंदाज किए हुए है।

 जूडो अध्यक्ष डॉ. प्रेम चौधरी, महासचिव डॉ. अमन अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान में प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों को दिया जा रहा मानदेय अन्य राज्यो की तुलना में काफी कम है जिसके लिए  पिछले 2 वर्षों से लगातार पत्राचार एवम् बैठक के माध्यम से वृद्धि के प्रस्ताव प्रेषित किए जा चुके हैं। परन्तु कई आश्वासनों के बाद भी जूनियर डॉक्टर्स को केवल निराशा ही प्राप्त हुई है। प्राकृतिक न्याय एवं सामान्य तर्क की अद्वितीय विडंबना है कि छत्तीसगढ़ में पोस्ट पीजी बोंदेड डॉक्टर्स की ना केवल अपनी श्रेणी से कम अपितु अपने से निचली श्रेणी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। यह मानवाधिकार के हनन का  उदाहरण बनता जा रहा है।

 पूर्व में संचालक चिकित्सा शिक्षा ने 1 जुलाई को सचिव, छत्तीसगढ़ शासन से जूनियर डॉक्टर्स के मानदेय में वृद्धि, महंगाई भत्ता के एवज में सामयिक वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा था। उदासीनता का विषय है कि विगत 4 वर्षों से जूनियर डॉक्टर्स के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि प्रदेश के हर श्रेणी के कर्मचारियों की शासन ने विभिन्न रूप से वेतन वृद्धि की है।


अन्य पोस्ट