रायपुर

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए बीती रात से फार्म भर रहे अभ्यर्थी
17-Jan-2023 4:34 PM
एसआई भर्ती परीक्षा के लिए बीती रात  से फार्म भर रहे अभ्यर्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल ने 975 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की चार साल से रूकी प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है।व्यापमं से जारी  आदेश के अनुसार, आज रात 12 बजे से 19 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जो पहले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किए थे, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वहीं 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं।युवा दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने परीक्षा फिर से आयोजित करने की घोषणा की थी।
 


अन्य पोस्ट