रायपुर
रायपुर, 17 जनवरी। खमतराई थाना इलाके में राह चलते एक शख्स से लूट हो गई। अज्ञात बाईक सवार तीन बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। फिर मोबाईल और नकदी लेकर फरार हो गए।
बीरगांव निवासी प्रदीप साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात में वेस्ट प्राइट के पास भनपुरी के रास्ते अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाईक सवार तीन बदमाश वहां आ गए और जबरन रास्ता रोककर धमकाने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से मारकर घायल कर दिया। प्रदीप को सडक़ पर गिराकर उसके जेब को टटोलने लगे। जिसमें जेब में रखे एक मोबाइल और पैंट के जेब में रखे 1100 रूपए नकदी को लेकर वहां से फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट प्रदीप ने थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार बदमाशों पर धारा 394 का अपराध दर्ज किया है।
इधर उरला थाना इलाके में सायकल से जा रहे शख्स का जबरन रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। मना करने पर चाकू से जांघ पर मारकर घायल कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक बीरगांव निवासी हंसाराम चुरेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात को वह सरोरा के रास्ते अपने घर जा रहा था। जहां पर रात 8.30 बजे उरला के पास तीन बदमाशों ने जबरन रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जिसका हंसाराम के पैसे देने से मना करने की बात को लेकर अज्ञात आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से जांघ पर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर 341,327,34 का अपराध दर्ज किया। हंसराम के द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर पुलिस ने जांच की वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की रही है।


