रायपुर

मल्कानगिरी से गांजा लेकर मंडला जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
12-Jan-2023 6:41 PM
मल्कानगिरी से गांजा लेकर मंडला  जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। गांजा की तस्करी करते 3 अंतर्राज्यीय तस्कर 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि  टिकरापारा के भाठागांव न्यू बस स्टैण्ड पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखे है और कहीं जाने की फिराक में है।

मुखबीर के बताए हुलिये केइन व्यक्तियों को चिन्हित कर पकड़ा गया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम प्रमाण कुशराम साल्हेबाड़ा, संजय कुमार इमलीटोला नैनपुर, रामकुमार राठौर  कोल्मी वार्ड नं 9 अनुपपुर मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। उनके पास रखे थैले की तलाशी पर गांजा मिला। इस पर आरोपी प्रमाण कुशराम, रामकुमार राठौर एवं संजय कुमार उईके को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5. 250 ग्राम गांजा कीमत लगभग 52 हजार रूपए जप्त कर  धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। यह  गांजा  मलकानगिरी उडीसा से लाकर  मण्डला  ले जाना बताया।

 


अन्य पोस्ट