रायपुर
विवेकानंद को सीएम और स्पीकर की पुष्पांजलि
12-Jan-2023 6:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसरपर विधान सभा परिसर स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। श्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद के बचपन का कुछ समय रायपुर में बीता। राज्य सरकार रायपुर में बसी स्वामी जी की अमूल्य यादों को सहेजने और संवारने का प्रयास कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


