रायपुर
मंत्री साहू ने अफसरों से कहा- नियमित करें ठेकेदारों का भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य भर की 1348 किमी लंबी 553 सडक़ों के नवीनीकरण के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। श्री साहू ने कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश में सडक़ों की गुणवत्ता पर ध्यान देने करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री साहू ने एडीबी के निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की बात करते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री साहू ने सीजीआरडीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि वो कार्यों का समय पर भुगतान करे एवं ठेकेदारों का नियमित रूप से भुगतान करते रहें ताकि विकास कार्य सुचारू रूप से चलते रहें। नई सडक़ों के निर्माण, मरम्मत एवं नवीनीकरण के बारे में निर्देश देते हुए श्री साहू ने कहा है कि सडक़ों की गुणवत्ता, फुटपाथ से उनकी कनेक्टिविटी एवं दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी ट्रेफिक सिग्नल्स का निर्माण कराने के साथ ही आवश्यक जगहों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराएं।
मंत्री साहू ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य की जनता को सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए इमानदारी से काम करें और समय पर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं। बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, चीफ इंजीनियर केके पीपरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


