रायपुर

जल्द ही अप-डाउन..
12-Jan-2023 4:22 PM
जल्द ही अप-डाउन..

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


स्टेशन पार गुढिय़ारी-कोटा की दो लाख आबादी को तेलघानी नाका ओवरब्रिज पर अप-डाउन आवाजाही की सुविधा जल्द मिलेगी। इस ब्रिज का का निर्माण पूरा कर लिया गया है। फिलहाल अभी एक साइड से ही आवाजाही के लिए पुल खोल दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट