रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। पं. दीनदयाल आडोटोरियम में 21वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 जनवरी रविवार को होगा।
गत दिनों छ ग निषाद समाज रायपुर महानगर के पदाधिकारियों ने राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आमंत्रण मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद को दिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद, संगठन सचिव लोकश निषाद, निषाद टाइमस के संपादक गणेश केंवट उपस्थित रहे।
पदाधिकारी व सदस्य घर -घर जाकर कर रहे प्रचार
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के पदाधिकारी व सदस्य घर -घर जाकर दे रहे न्यौता दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 जनवरी को होगा। उन्होंने परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है।
निषाद समाज रायपुर महानगर की सक्रिय सदस्य मीना निषाद ने बताया कि युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां जोरों से की जा रही है। प्रदेश के सभी पदाधिकारी, सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित, निषाद समाज के सभी युवक-युवतियों को सम्मेलन में सादर आमंत्रण दे रहे हैं।


