रायपुर

68 छात्राओं को साइकिल वितरण
11-Jan-2023 6:43 PM
68 छात्राओं को साइकिल वितरण

रायपुर, 11 जनवरी। शा.उ.मा.वि. सेजबहार के विद्यालय परिसर में सत्र 2022-23, कक्षा नवमी में अध्ययनरत पात्र 68 छात्राओं को सरकार की सरस्वती नि:शुल्क सायकल वितरण योजनान्तर्गत सायकल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभ की गयी सायकल वितरण योजना को बताया, तथा छात्राओ के स्वर्णिम भविष्य हेतु आर्शीवाद प्रदान किया। संस्था की प्राचार्य वीना मसीन द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुऐ बालिकाएं आज के युग मे सभी क्षेत्रों में अग्रसर होने के विविध उदाहरण प्रस्तुत कर उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सेजबहार की सरपंच अनिता साहू, उपसरपंच रुपचंद टंडन तथा शाला विकास समिति के सदस्य डोमार टंडन, गोपाल दीवान, कृष्ण कुमार चेलक, प्रदीप साहू, राजेश शुक्ला, लव कुश धु्रव, उत्तम कोसले, योगेश धु्रवंशी, चेतन डहरिया, कौशल स्वर्णबेर, संतोषी कुर्रे एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता ऋषि कुमार साहू द्वारा किया गया। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे हर्ष से खिल उठे, उन्होने शासन की योजना की तारीफ करते हुऐ अपने गन्तव्य के ओर रवाना हुऐ।


अन्य पोस्ट