रायपुर
मरकाम को चौधरी की खुली चुनौती, कर लें 15 वर्सेस 5 पर बहस
11-Jan-2023 4:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 जनवरी। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि मरकाम ने भाजपा के 15 साल और कांग्रेस के 5 सालों की तुलना के आधार पर चुनाव मैदान में जाने की बात कर सेल्फ गोल कर लिया है। महामंत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाई सडक़ें, कुपोषण, संस्थागत प्रसव, स्कूल संख्या, डेंटल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, आईएमआर, एमएमआर किस विषय पर मोहन मरकाम डिबेट करना चाहेंगे? मैं डिबेट के लिए तैयार हूं। वे बतायें कि डिबेट के लिए कब आ रहे हैं। चौधरी ने कहा कि और दूसरी ओर अगर कांग्रेस बताना चाहे, तथ्य देना चाहे तो शराब माफिया, कोयला-रेत- सीमेंट-रोजगार-यूरिया माफिया से कितनी रकम वसूलकर गांधी परिवार को पहुंचाई, यही आंकड़े और तथ्य वे दे पाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


