रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। राजधानी के मोवा इलाके में एक लोहा व्यापारी से लाखों रूपए की ठगी हो गई। एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को 89 लाख का सरिया लिया था। फिर पैसे देने से मुकर गया। थाना में एफआईआर दर्ज।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीआईपी स्टेट अशोका रतन में रायपुर ट्रेडिंग कम्पनी के संचालक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सालासार स्टील कम्पनी के साथ उसका लेनदेन था। जो कई बार कम्पनी से सरिया खरीदा करता रहा। इसी बीच भरोसा पाकर सालासार कम्पनी के संचालक बरखा बोथरा बौर अरविंद जैन ने रायपुर ट्रेडिंग कम्पनी से 28 जुलाई 2022 से 9 अगस्त के बीच वायर, राड, सरिया 139.17 टन को खरीदकर कुल 89 लाख रूपए का सरिया खरीदकर ले गए। जिसके छ: माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया गया। रायपुर ट्रेडिंग कम्पनी के संचालक के द्वारा खरीदे गए सरिया के पैसों की मांग करने पर लगा। जिसपर आरोपियों ने माल खरीदी की बात को लेकर मुकर गए। सालासार कम्पनी में मैनेजर को भेज खरीदे गए सरिया का बील देने पर उसे फर्जी बताकर पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसपर कम्पनी संचालक आनंद कुमार खोबलानी ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों पर 420,34 का अपराध दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने सालासार स्टील कमपनी के संचालक बरखा बोथरा और उसके साथी रवींद्र जैन से पूछताछ की जा रही है। हाल के दिनों में पंडरी थाने में ऐसे आधा दर्जन मामले दर्ज कराए गए हैं। इनमें एक कारखाने का मालिक बनकर भी पैसे की ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। मामले साइबर सेल के द्वारा जांच में लिए गए हैं।


