रायपुर

बिना लाइसेंस के एलपीजी गैस एजेंसी चला रहा पिता गिरफ्तार, बेटा फरार
10-Jan-2023 4:15 PM
बिना लाइसेंस के एलपीजी गैस एजेंसी चला रहा पिता गिरफ्तार, बेटा फरार

200 भरे, खाली सिलेंडर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी।
अवैध रूप से  गैस रिफलिंग कर सिलेण्डरों की बिक्री करते लीली चौक स्थित कल्याणी गैस हाउस के संचालक सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। सीताराम अपने पुत्र के साथ मिलकर अवैध रूप से यह कारोबार करता रहा है।
इनके  पास गैस रिफलिंग व गैस सिलेण्डर बिक्री करने के संबंध  किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज एवं पंजीयन नहीं है। इनके  कब्जे से अलग - अलग कंपनियों के 100 नग छोटे/बड़े भरे  सिलेण्डर तथा 100 नग छोटे/बड़े खाली सिलेण्डर 2 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं गैस रिफलिंग वैक्यूम मोटर जब्त किया गया है।

पुलिस, इन सिलेंडरों को एक टाटा 407 पिक -अप, 5 मेटाडोर भरकर ले गई। इनकी कुल लगभग 3 लाख रूपए बताई गई है ।
सीताराम का बेटा  मुकेश अग्रवाल  फरार हो गया है। पुलिस ने बताया है कि सीताराम अग्रवाल, अपने पिता के नाम से रजिस्टर्ड गैस एजेंसी के हमनाम कल्याणी के नाम से बिना लाइसेंस के एजेंसी चला रहा था। मूल एजेंसी छोटे भाई द्वारा संचालित है।
सीताराम के खिलाफ पारिवारिक संपत्ति बेचने का भी मामला दर्ज है।

ताज़ा मामले में आजाद चौक पुलिस ने धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध  दर्ज किया है। सीताराम के इस अवैध कारोबार की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को जानकारी मिली थी। और आजाद चौक थाना स्टाफ की मदद से कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट