रायपुर

प्रतिभाशाली छात्राएं मेडल, छात्रवृत्ति से सम्मानित हुई
09-Jan-2023 4:34 PM
प्रतिभाशाली छात्राएं मेडल, छात्रवृत्ति से सम्मानित हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
  गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वर्ष 2022-23  के प्रतिभाशाली छात्राओं को  पुरस्कृत किया गया ।
इसमें सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए रिचा साहू ,बीएससी तृतीय वर्ष, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के लिए यशस्वी भार्गव, बीएससी तृतीय वर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए त्रिवेणी सोनकर,बीकॉम द्वितीय वर्ष  को  उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्राओं में बीएससी से आंचल क्षत्रिय, बीकॉम से सिन्नी पांडे, बीसीए से श्रुति सुवरधिनीवार  को  उनकी प्रावीण्यता के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई।  कार्यक्रम में खनिज निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन  मुख्य अतिथि  थे।। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय  समिति के अध्यक्ष  अजय तिवारी, प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता के साथ प्राध्यापको  ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
 


अन्य पोस्ट