रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य में स्टेट बैंक कचहरी शाखा रायपुर परिसर के पास सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल के खुलने के एक साल पूरा होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पहली बार आयोजित इस पेंशनर्स मिलन समारोह में सीपीपीसी के प्रभारी अधिकारी वाई गोपाल कृष्णा, मुख्य प्रबन्धक सोमित्रो दास गुप्ता, स्टेट बैंक कचहरी शाखा रायपुर के मुख्य प्रबंधक मनोज गुप्ता तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री वीरेन्द्र नामदेव के साथ केन्द्र व राज्य शासन छत्तीसगढ़,रेलवे, टेलिकाम से क्रमश: श्रीमती द्रोपदी यादव, कलावती पांडेय, सुरेश मिश्रा,जे पी मिश्रा, डी के पांडेय, अनिल पाठक, लोचन पांडेय, अनिल गोल्हानी, परस परसराम यदु,बी एल यादव,नरसिंह राम,पूरनसिंह पटेल,आर जी बोहरे, बेलास मानिकपूरी, के आर साहू, नागेंद्र सिंह,एल के लक्केवार, पी आर कटोलकर, के आर साहू, विनोद कुमार दीक्षित, आर के राव, आर वेकट नरायना, टी ब्रम्हाजी राव, एन वी आर मूर्ति आदि पेंशनधारी उपस्थित रहे।
सीपीपीसी रायपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सीपीपीसी के प्रभारी अधिकारी वाई गोपाल कृष्णा, मुख्य प्रबन्धक सोमित्रो दासगुप्ता तथा स्टेट बैंक कचहरी शाखा के मुख्य प्रबन्धक मनोज गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में बैंक अधिकारियों ने नव वर्ष 2023 की बधाई देकर स्टेट बैंक की ओर से स्मृति स्वरूप नये वर्ष डायरी भेंट कर उपस्थित पेशनरों को सम्मानित किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एव्ं आभार प्रदर्शन सीपीपीसी प्रबन्धक निर्मला ने किया।


