रायपुर

ट्रक चोर गिरोह के आरोपियों को बिहार ले जाएगी पुलिस
09-Jan-2023 4:32 PM
ट्रक चोर गिरोह के आरोपियों को बिहार ले जाएगी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
राजधानी में दुसरे राज्यो से चोरी कर ट्रक लाकर बेचने के खुलासे के बाद बिहार पुलिस रायपुर पहुंची।खमतराई थाने में 44 से अधिक  ट्रक चोरी के दर्ज मामले की  जानकारी ली।14 सभी गिरफ्तार आरोपियों को बिहार ले जाने के लिए आज कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट की मांग करेगी बिहार से मुज्जफरपुर जिले के सदर थाने की 2 सदस्यीय टीम रायपुर।पहुंची है अभी भी सैंकडो ट्रक नहीं मिलने से परेशान है ट्रक मालिक।कनाडा से रायपुर पहुंचे है ट्रक मालिक।


अन्य पोस्ट