रायपुर

रविवि में हर काम के लिए लेनदेन शुल्क, आप ने की निंदा
09-Jan-2023 4:31 PM
रविवि में हर काम के लिए लेनदेन शुल्क, आप ने की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
रविशंकर विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रत्येक कार्य के लिए ऑनलाइन राशि जमा करने पर लेन-देन शुल्क के रूप में 20 प्रति छात्र अथवा उनके पालक प्रतिनिधि से वसूला जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने एक मात्र विश्वविद्यालय द्वारा इस वसूली की निंदा करते हुए तत्काल इस पर रोक लगाई जाने की मांग कुलपति एवं रजिस्ट्रार से की है। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि प्रदेश में केवल एक मात्र विश्वविद्यालय है जो राजधानी की गरिमा के विपरीत छात्रों से प्रति कार्य ?20 वसूली कर रही है।बूंद-बूंद से धड़ा भरते करोड़ों रूपए की वसूली अनाधिकृत रुप से कर छात्र और पालक को आर्थिक क्षति पहुंचा रही है। इस पर तत्काल रोक लगना चाहिए। आम आदमी पार्टी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि ऑनलाइन कार्य पर ट्रांजेक्शन शुल्क लेन-देन शुल्क के रूप में मार्कशीट बनवाने, डुप्लीकेट मार्कशीट, मार्कशीट में कोई त्रुटि होने पर उसमें संसोधन कराने, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री प्राप्त करने, प्रोविजनल डिग्री, परीक्षा शुल्क सहित किसी भी प्रकार की राशि विश्वविद्यालय में जमा कराने पर भी लेन-देन शुल्क ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में वसूला जा रहा है। इस अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगना चाहिए। सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। केवल सूचना का अधिकार ऑफलाइन हो रहा है जिसमें केवल 10 शुल्क लिया जाता है। विश्वविद्यालय में नियम सबके लिए एक बराबर होने चाहिए।
 


अन्य पोस्ट