रायपुर
गांव तक सडक़ नहीं है, मतदान का बहिष्कार कर वोटर बूथ के सामने बैठे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी। 12 जिलों के 14 निकायों और पंचायत की 735 सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कहीं मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, तो कहीं विकास कार्य नहीं होने से लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, कहीं मतदान पर ठंड का भी असर पड़ा है।
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत उरुम्दुगा के दुधनियाकला गांव के ग्रामीणों ने सडक निर्माण की मांग करते हुए जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहे उप चुनाव का बहिष्कार कर मतदान स्थल पर बैठे हुए हैं। एसडीएम के मौके पर पहुंचकर समझाने के बाद भी ग्रामीण मतदान के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 में हो रहे उप चुनाव में भारी ठंड के कारण सुबह मतदाता कम ही दिखाई दिए। वार्ड में कांग्रेस से कृष्णा लिल्हारे और भाजपा से रतन कोसे प्रत्याशी हैं। वार्ड में कुल 350 मतदाता हैं। शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा।
बलौदाबाजार जिले में 35 मतदान केंद्रों में चुनाव हो रहा है। सरपंच के 8, जनपद सदस्य के एक और पार्षद के एक पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। बलौदाबाजार निगम के वार्ड क्रमांक 5 के उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही मतदान करने कतार में लगे नजर आ रहे हैं? वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।दोनों ही दलों के दिग्गज नेता मतदान केंद्र के पास डटे हुए हैं।
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 के अलावा सरपंच के एक और चार पंच पदों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है। बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में हो रहे उपचुनाव में भाजपा की दिवंगत पार्षद निधि जैन की बेटी श्रद्धा जैन पार्टी से प्रत्याशी हैं। वहीं कांग्रेस से अनीता कश्यप और निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके अलावा जिले के कोटा विकासखंड के कलमीटार में सरपंच के चुनाव में 2 प्रत्याशी मैदान में हैं।इसी तरह कोटा विकासखंड के ही ग्राम पंचायत लमकेना और सेमरिया में पंच के एक-एक पद के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ीकला और निरतू में भी पंच के एक-एक पद के लिए उपचुनाव हो रहा है, जहां दो-दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
बता दें कि पंचायत के लिए मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा. इसके बाद वोटों की गिनती होगी। वहीं नगरीय निकाय के लिए शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना 12 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी।


