रायपुर

65 भैंसें हैदराबाद ले जा रहे दो ट्रक ड्राइवरों की बेदम पिटाई
09-Jan-2023 2:27 PM
65 भैंसें हैदराबाद ले जा रहे दो ट्रक ड्राइवरों की बेदम पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी। 
अंचल में इन दिनों गौवंश की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन्हें नागपुर, हैदराबाद, और अहमदाबाद की ओर ले जाकर कत्लखानों के सुपुर्द किया जाता है। अभनपुर में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करते हुए 2 ट्रक ड्राइवरों की ग्रामीणों ने बेदम पिटाई।आधी रात में ट्रक में चोरी-छिपे 65 भैंसे हैदराबाद ले जाते हुए चिंगारभाठा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रक खेत में पलटा।

मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने की ड्राइवर और हेल्पर की बेदम पिटाई की। मेकाहारा में इलाज जारी है।ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक है। छग कृषि पशु  क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दो माह पूर्व भी सिमगा इलाके से नागपुर ले जा रहे 40 से अधिक जानवरों से भरे टाटा के छोटे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर और कंड्रकर को गिरफ्तार किया था। इनमें से 4 गाय और बछड़े बिमार हालत में थे। जिन्हें पशु चिकित्सालय भेजा गया।


अन्य पोस्ट