रायपुर
रायपुर/नारायणपुर, 7 जनवरी। धर्मांतरण को लेकर नारायणपुर में दो समुदाय में उपजे विवाद के बाद, एसपी और पुलिस जवानों के साथ मारपीट और चर्च में तोड़फोड़ की घटना में शामिल 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से यह सभी आरोपी फरार चल रहे थे।
इन आरोपियों में वह भी शामिल हैं जिसने एसपी सदानंद पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित सभी 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि सबसे पहले जिले के एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में हुए ग्रामीणों से मारपीट मामले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बीते 1 जनवरी को गोर्रा गांव में ग्रामीणों की बैठक के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए थे.
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि इसके अलावा बीच बचाव करने गए एड़का थाना प्रभारी तुलेश्वर जोशी से भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस दौरान उनके सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को नारायणपुर बंद के दौरान चर्च और विशेष समुदाय के घरों में तोड़फोड़ के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


