रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी। सांईस कालेज के पास बन रहे यूथ हब के विरोध को कांग्रेस ने भाजपा और राजेश मूणत की अवसर वादिता बताया है। राजीव भवन में पत्रकारवार्ता को महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने संबोधित किया।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यूथ हब प्रोजेक्ट राजेश मूणत के मंत्री रहते भाजपा की सरकार के समय स्वीकृत किया गया था। यूथ हब में सायकल ट्रेक, वेंडिग जोन, लैण्ड स्कैपिंग आदि बनाने की पूरी कार्य योजना थी। इसके लिये प्राक्कलन ड्रांइग डिजाईन आदि बनाने का वर्क आदेश 4 जून 2018 को जारी हुआ था। इसके लिये स्थल चयन स्वयं मंत्री राजेश मूणत एवं तत्कालीन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों, कलेक्टर और एसपी ने किया। वर्तमान में तत्कालीन सरकार के समय बनाये गये प्लान को ही आगे बढ़ाया गया है।
शुक्ला ने कहा कि यूथ हब पिछले 4 माह से बन रहा है। 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा होने के बाद इसका विरोध क्यों शुरू किया गया? दर असल जैसे ही स्काईवाक घोटाले की जांच इओडब्लू के द्वारा शुरू किया गया। वैसे ही राजेश मूणत जनता का ध्यान भटकाने के लिये यूथ हब के नाम पर धरने की नौटंकी शुरू कर दिये है।
चौपाटी विरोधी पोस्टर,बैनर संपत्ति विरूपण के तहत जब्त
एजकेशन हब ने अवैध चौपाटी के विरोध का मामला और गहरा गया है। नगर निगम के अमले ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत भाजपा के पोस्टर -बैनर को निकाल दिया है।
निगम की कार्रवाई पर मूणत ने कहा कि शांतिपूर्वक चल रहे धरने को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन ना करें।अन्यथा छात्रहित में कार्यकर्ता करार जवाब देंगे।
दूसरी ओर राजधानी के एजुकेशन हब में चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा का बेमुद्दत धरना चौथे दिन भी जारी है। आज शाम 6 बजे धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ होगा। इसमें छात्र-छात्राएं,युवा शामिल होंगे।


